Fastblitz 24

सपा के नेता व प्लॉटर सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर सपा नेता प्लॉटर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के समेत कई अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। घटना का पूरा विवरण किस प्रकार है कि फौजी की टोला निवासी अफसाना बेगम पत्नी लाल मोहम्मद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि वादिनी का पुत्र मोहम्मद आसिफ इब्राहिम के यहां काम किया करता था। काम करने के दौरान एक बीसी लगाए हुए था जिसमें लगभग दो लाख हुए थे। पैसा मांगने पर इस तरह.तरह के प्रताड़ित करना तथा मानसिक रूप से प्रताड़ना दिया जाने लगा। 1

6 मई को मोहल्ला आलम खान में स्थित इब्राहिम की शॉप पर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई देखी गई। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी वादिनी अफसाना को पता लगा तो वह भी अपने लड़कों के साथ गई। अभियुक्तों द्वारा उसकी रात खांसी के फंदे से उतर कर उसके बुआ के घर मोहल्ला उमर खां बड़ी मस्जिद के पास ले जाकर रख दिया। जबकि वादिनी इस बात के लिए मना कर रही थी कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती तब तक उसके लड़के की लाश के साथ कोई छेड़छाड़ ना किया जाए लेकिन अभियुक्तों ने उसकी एक नहीं सुनी और लाश को ले जाकर घटना स्थल बड़ी मस्जिद के पास रख दिया। जिससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि अभियुक्तों द्वारा सबूत मिटाने का प्रयास किया गया।

उसी दिन रात में मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इस बीच प्रार्थिनी कई बार कोतवाली गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज़ नहीं किया गया तब प्रार्थिनी न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर साहिल पुत्र इब्राहिम कुरैशी मोहम्मद इस्माइल उर्फ पप्पू अरशद कुरैशी अर्शी इरफान कुरैशी पुत्र मतीउल्लाह ज़ावेद पुत्र कल्लू तथा बशीर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना गाली देना तथा जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मामला पंजीकृत कर हुआ है। शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक महमूद आलम अंसारी को इसकी विवेचना दे दिया है। विवेचक द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज