Fastblitz 24

घर से गोबर डालने निकली लड़की और काक नदी में अर्ध नग्न मिली बॉडी

 

यूपी के एटा के सीकट थाना क्षेत्र में BA की छात्रा रात के समय घर से गोबर डालने के लिए निकली है. इसके बाद छात्रा गायब हो जाती है. परिजन बेटी को रातभर खोजते हैं. मगर उसका कुछ पता नहीं चलता है. तभी सुबह के समय कुछ ग्रामीणों को पास में बह रही काक नदी में कुछ दिखाई देता है. जब ग्रामीण पास में जाकर देखते हैं, तो उन्हें हाफ न्यूड यानी अर्ध नग्न हालत में एक बॉडी मिलती है. फिर सामने आता है कि जो छात्रा रातभर से गायब थी, ये बॉडी उसी छात्रा की है. जिन हालातों में छात्रा की बॉडी बरामद हुआ है, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. सवाल ये है कि आखिर छात्रा के साथ असल में हुआ क्या है? क्या उसके साथ गंदा काम किया गया और फिर उसे मार दिया गया? या हत्यारों ने मारकर उसकी लाश को हाफ न्यूड करके छोड़ दिया? या ये मामला कुछ और है.

छात्रा किसान परिवार से संबंध रखती है. परिवार का साफ कहना है कि उनकी बेटी के साथ गंदा काम किया गया है और फिर उसे मार दिया गया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि रात के समय छात्रा घर से निकली थी. उसके हाथ में गोबर था, जिसके डालने के लिए वह गई थी. मगर फिर लौट कर वापस नहीं आई और सोमवार सुबह उसकी लाश मिली. मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को भी बुलाया है. जिस जगह छात्रा की लाश मिली है, उसे सील कर दिया गया है. पुलिस पूरे क्षेत्र को खंगाल रही है और सबूत खोज रही है. अब पुलिस को छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है, जिसके बाद साफ होगा कि छात्रा को कैसे मारा गया? उसके साथ आखिर हुआ क्या.

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज