Fastblitz 24

यूएई ने यहूदी देश इजरायल के साथ की 2.3 अरब डॉलर की सीक्रेट हथियार डील

 

दुबई. गाजा युद्ध के बीच इजरायल और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच दोस्‍ती पर बड़ा खुलासा हुआ है। इजरायल के साथ पहले ही अब्राहम अकॉर्ड कर चुके यूएई ने यहूदी देश के साथ 2.3 अरब डॉलर की सीक्रेट हथियार डील की है। इजरायल की कंपनी इल्बिट सिस्‍टम्‍स यूएई को हथियार मुहैया कराएगी। इससे पहले इजरायल ने एक बड़ी डील का खुलासा किया था लेकिन हथियार खरीदने वाले देश का नाम नहीं बताया था। अब फ्रांस स्थित इंटेल‍िजेंस ऑनलाइन ने खुलासा किया है कि यह देश कोई और नहीं बल्कि इस्‍लामिक दुनिया का ताकतवर मुल्‍क यूएई है। बताया जा रहा है कि इजरायली कंपनी इल्बिट सिस्‍टम यूएई को नया इलेक्‍ट्रानिक डिफेंस सिस्‍टम मुहैया कराएगी जिससे सिव‍िल और म‍िलिट्री एयरक्राफ्ट को सुरक्षा मुहैया कराया जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी डील 8 सालों तक चलेगी। एल्बिट सिस्टम ने प्रेसिडेंट और सीईओ बेझलेल मचलिस ने एक बयान में कहा, ‘यह सौदे के तहत ग्राहक को हमारी विशेष तकनीक और जोरदार क्षमता मिलेगी।’ इंटेलिजेंस ऑनलाइन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह डील नए इलेक्‍ट्रानिक डिफेंस सिस्‍टम को लेकर है। इसमें कहा गया है कि यह सिस्‍टम इल्बिट का जे म्‍यूजिक एयरक्राफ्ट प्रोटेक्‍शन सिस्‍टम हो सकताा है जो लेजर तकनीक से लैस होता है। यह किसी विमान पर जब सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से हमला किया जाता है तो उसके सेंसर को बेकार कर देता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love