जौनपुर। खुटहन पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले तस्कर की आपराधिक गतिविधियो द्वारा अर्जित उसके दो अवैध वाहन को जब्त कर लिया है। थाना खुटहन पुलिस की टीम सोमवार को थाने पर पंजीकृत गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित तस्कर कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय को पूर्व मे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा चुका है। तस्कर कलीम के विरूद्ध दर्जनों मुकदमे जैसे गोवध, गौकशी, गैंगेस्टर, धोखाधड़ी, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कलीम की अवैध वाहन महिन्द्रा बोलेरो पिकप जिसकी कीमत करीब आठ लाख तीस हजार रूपये व एक मोटर साइकिल जिसकी कीमत पैतीस हजार रूपये हैं। दोनों मिलाकर कुल आठ लाख पैसठ हजार रूपये की किमत के पुलिस ने बताया है।

Author: fastblitz24


