Fastblitz 24

डोनाल्ड ट्रंप के सख्त वीजा नियमों से खौफ में भारतीय प्रवासी

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा को लेकर इतने सख्त नियम बना दिए हैं, इमिग्रेशन पर पाबंदी लगाने ट्रंप प्रशासन जिस तरह के कदम उठा रहा है, उसने भारतीय प्रवासियों के मन में खौफ भर दिया है। आलम ये है कि ज्यादातर लोगों को अपने घर से बाहर निकलने तक में डर लगता है। KFF और NYT ने एक सर्वे के हवाले से कहा है कि ज्यादातर अप्रवासी, अब अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों की नजर से बचने के लिए विदेश यात्रा करने से बच रहे हैं। काइजर फैमिली फाउंडेशन (KFF) और न्यूयॉर्क टाइम्स की तरफ से किए गए 2025 सर्वे के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले लगभग 27 प्रतिशत प्रवासियों ने जानबूझकर कर यात्रा करना बंद कर दिया।

चिंता की बात यह है कि यह डर सिर्फ अवैध प्रवासियों तक सीमित नहीं है, बल्कि जिन लोगों के पास वैध वीजा है, और जिन लोगों ने प्राकृतिक नागरिकता भी हासिल कर रखी है, वो भी घर से बाहर निकलने में कतराते हैं, बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही यात्रा करते हैं। ऐसे लोग भी खुद को लो प्रोफाइल रखते हैं। इनके मन में भी डर है कि कहीं अधिकारी इन्हें गिरफ्तार कर डिपोर्ट ना कर दे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैध वीजा वाल 32 प्रतिशत लोग और प्राकृतिक वीजा धारक 15 प्रतिशत लोगों ने यात्रा करनी बंद कर दी है। जबकि, बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों में करीब दो-तिहाई, यानी 63% लोग, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय, दोनों तरह की यात्रा से बच रहे हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love