गाजा. अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में जो अभियान चलाया, उसमें 70 हजार से ज्यादा लोग मारे गये हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान करने वाला आंकड़ां पत्रकारों की हत्या को लेकर है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 300 पत्रकार और उनके 700 से ज्यादा परिजन मारे गये हैं। यानि कहा जा सकता है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिर्फ हमास के खिलाफ नहीं, पत्रकारों के खिलाफ भी जंग छेड़ रखी थी। फिलिस्तीनी जर्नलिस्ट सिंडिकेट ने दावा किया है कि अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से इजरायल ने फिलिस्तीनी पत्रकारों के कम से कम 706 परिवार के सदस्यों को मार डाला है।

सिंडिकेट की फ्रीडम कमेटी ने शनिवार देर रात इस रिपोर्ट को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इजरायली सेना जानबूझकर पत्रकारों के परिवारों को निशाना बना रही है। ताकि फिलीस्तीन को लेकर रिपोर्टिंग ना हो सके। इसका मकसद पत्रकारों की रिपोर्टिंग रोकना, उन्हें चुप करना, डराना और सच्चाई को बाहर आने से रोकना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हमले युद्ध के कारण होने वाली मौतों के बजाय एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हैं।


Author: fastblitz24



