डायल 112 की गाड़ी सुविधा शुल्क लेकर वापस लौटी
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में दबंगों ने मामूली बात को लेकर महिला समेत चार लोगों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उक्त गांव निवासी कमलेश कुमार मौर्या 54 वर्ष के धान के खेत से पड़ोस में रहने वाले लोग जबरन धान उखाड़ कर उठा ले गए। इसी बात का उलाहना लेकर गए कमलेश कुमार मौर्य 54 वर्ष को लाठियों से पीटने लिए गए बचाने के लिए गई उसकी पत्नी हीरावती देवी 50 वर्ष और पुत्री मरियम उम्र लगभग 18 वर्ष और 10 वर्षीय पुत्र अमन उर्फ अर्जुन को भी चोटें आई। कमलेश कुमार ने बताया कि शाम के समय विवाद हुआ था उस समय 112 पर फोन करके पुलिस बुलाई गई थी लेकिन 112 वाले सुविधा शुल्क लेकर वापस लौट गए जिसका खामियाजा हमारे पूरे परिवार को भोगना पड़ा। अक्सर जनपद में देखा जा रहा है कि डायल 112 फोन करने पर मौके पर पहुंचती तो है लेकिन सुविधा शुल्क लेकर बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट जाती है। इसके बारे में बताया यह भी जा रहा है कि 112 पर काफी दिनों से उप निरीक्षक और सिपाहियों की तैनाती है इसलिए इन्हें पूरी तरकीब मालूम है की वसूली किस तरह से की जाएगी। फिलहाल घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां पुलिस ने दूसरे दिन पहुंचकर सभी घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार कराया है।