जलालपुर। उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि के प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु के आदेश एवं जिला महामंत्री हारिफ हबीब के निर्देश पर त्रिलोचन महादेव व्यापार मंडल कमेटी भंग कर नए पदाधिकारियों का चयन करने के लिए त्रिलोचन महादेव बाजार के अध्यक्ष/प्रदेश मंत्री अनुराग वर्मा से कहा।अनुराग वर्मा ने गुरूवार को व्यापारियों की एक बैठक त्रिलोचन महादेव मंदिर स्थित यादव धर्मशाला में कराया।व्यापार मंडल अध्यक्ष/प्रदेश मंत्री अनुराग वर्मा ने व्यापार मंडल के नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडऩ किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके लिए हर कस्बे में व्यापार मंडल का गठन किया जाएगा। ०००० रेलवे ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी तीर्थराज की बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कट कर मौत हो गई। बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करने के लिए जैसे ही घुसा की अचानक हार्न देते हुए मालगाड़ी चल दी। तीर्थराज घबरा कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन सफल नहीं हो सका और ट्रेन से कटकर कई वह टुकड़े में बंट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जंघई जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।