Fastblitz 24

गौरीकुंड में भूस्खलन से तीन की मौत,

17 लोग लापता,
सैलाब बहा ले गया
देहरादून।

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में गुरुवार देर शाम तेज बारिश में भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से आया मलबा दो ढाबे और एक खोखा बहा ले गया। इनमें रहने वाले 20 लोग लापता हो गए। इनमें से तीन के शव बरामद किए गए हैं, बाकी 17 की तलाश जारी है। हादसे में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। लोगों की तलाश में बचाव कार्य शुरू किया गया है। सड़क का लगभग 20 मीटर हिस्सा भी तबाह हो गया। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों का कहना है सैलाब इतना तेज था कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला । इसी कारण सैलाब में बह लोग अनुमान से ज्यादा दूर बह गए हैं। बिगड़े मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा पड़ रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love