वायरल और त्वचा संक्रमण का हमला बरकरार है। मरीज कम नहीं हुए हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, खांसी के साथ त्वचा रोगियों की सबसे अधिक भीड़ रही। आईफ्लू में मामूली कमी आई है।
उमस भरे मौसम में टीबी मरीजों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। वातावरण में आक्सीजन की कमी के कारण मरीज हांफने लगे हैं। खुले में दिक्कत ज्यादा होती है।