Fastblitz 24

पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कालेज प्रतापगंज के प्राचार्य ने रोवेर्स रेंजर के छात्रों संग विद्यालय परिसर मे किया पौधरोपण

सिकरारा । गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कालेज प्रतापगंज परिसर मे रोवर्स रेंजर के छात्रों ने प्राचार्य व शिक्षकों ने पौधा लगाकर उसके सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

प्राचार्य ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पौधे सिर्फ स्वच्छ वायु ही नहीं देते बल्कि जल जीवन के लिए भी परोक्ष- अपरोक्ष रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बारिश के लिए भी पेड़- पौधों का होना बेहद जरूरी है। हम सब की जिम्मेदारी पौधों को सिर्फ लगाने तक ही नहीं सीमित रहनी चाहिए बल्कि पेड़ बनने तक पौधों की नियमित देखभाल भी की जानी चाहिए। प्रोफेसर विजय कुमार उपाध्याय व प्रोफेसर डा. विजय लक्ष्मी गुप्ता ने छात्रों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। रोवर्स रेंजर के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण व जल ही जीवन है पर एकांकी प्रस्तुत किया। छात्रों ने विद्यालय परिसर मे छायादार व फालदार पौधे लगाकर उसके रक्षा का शपथ लिया।

इस अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. गौतम आनन्द सिंह, अभिषेक सिंह, डा.महेन्द्र प्रताप यादव, पियूष तिवारी, सुजीत पटेल, राजकुमार मौर्या, पंकज यादव प्रमुख थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love