दवा प्रतिनिधियों ने सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन
जौनपुर। 09 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस पर यू.पी.एम.एस.आर.ए. की जिला ईकाई ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के 81 साल होने के बाद क्विट इंडिया प्रोग्राम मनाया। जिसमें एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री को द्वारा जिला अधिकारी प्रेषित किया। इस 9 सूत्रीय ज्ञापन में कि दवा प्रतिनिधियों को अस्पतालों में काम करने से ना रोका जाए, जो जो नए चार लेबर कोर्ट बने हैं उनको रद्द किया जाए और पहले के श्रम कानून को पुनः लागू किया जाए, दवा प्रतिनिधियों के दवा प्रतिनिधियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए एक त्रिपक्षीय कमेटी बनाई जाए और जिसको समय-समय पर बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, दवाओं के दाम कम किए जाएं ताकि आम जनमानस को चिकित्सा संबंधित समस्या ना आ सके, जीडीपी का 5% चिकित्सा व्यवस्था में लगाया जाए, दवा प्रतिनिधियों के दवा प्रतिनिधियों के काम के घंटे निर्धारित हो, जो भी नियोक्ता श्रम कानूनों का उल्लंघन करता हो उस पर मुकदमा किया जाए और दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।

आज के इस कार्यक्रम में राज्य इकाई के सदस्य साथी नीरज श्रीवास्तव, राजेश रावत, अजय चौरसिया, इकाई अध्यक्ष मनोज सिंह, अच्युत दुबे, अमित रंजन श्रीवास्तव, आलोक सिंह अजय सिंह, आरजू चौबे सुनील चौधरी सहित समस्त कार्यकारिणी कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Author: fastblitz24



