Fastblitz 24

फुल स्पीड में चल रहा है जल जीवन मिशन का कार्य

अच्छी बारिश न होने से भले ही किसान चिंतित हैं लेकिन इसका लाभ जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चलने वाले कार्यों को मिला है।कार्य फुल स्पीड से चल रहा है। गांवों में अगर अच्छी बारिश होती तो जे सी बी से कीचड़ के चलते मिट्टी खोदाई करके पाइप लाइन बिछाने का कार्य नहीं हो पाता लेकिन कम बारिश का सबसे ज्यादा लाभ अगर किसी को मिला है तो वह जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अन्तर्गत चलने वाले काम को मिला है। मछलीशहर विकास खंड के बामी, भटेवरा, चौकी खुर्द, चितांव, महापुर आदि गांवों में टंकी निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य फुल स्पीड में चल रहा है। अच्छी बारिश न होना जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के लिए वरदान साबित हुई है।बीच – बीच में हल्की फुल्की बारिश होने पर दो चार दिनों के लिए भले ही काम रोकना पड़ा हो लेकिन सामान्यतया कार्य अनवरत जारी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love