जौनपुर। वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर सोमवार की सुबह रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात महिला उम्र लगभग (55) वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।
लेकिन फिर भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।सुचना लाइन बाजार थाने को दी गयी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए । समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।