जौनपुर । जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति विश्वास जताते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर की मलिन बस्ती में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज का एवं चॉकलेट बांटी और मौजूद और वहां मौजूद लोगों से राष्ट्रीय अभियान , “मेरी माटी मेरा देश “को सफल बनाने का आवाहन किया।
संगठन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य और सह मंत्री दिनेश मौर्य के नेतृत्व में दवा व्यवसायियों के एक समूह ने नगर के हम्नाम दरवाजा स्थित मलिन बस्ती में घर घर जाकर बच्चों के समूह को एकत्र किया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस उत्सव में शरीक होने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय ध्वज और चॉकलेट का वितरण किया गया। बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज का महत्व समझाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।