Fastblitz 24

सांड़ चढ गए चौथी मंजिल, उतारने में पड़ गए लाले

हरदोई में चौथी मंजिल पर चढ़े सांड़ क्रेन से उतारे गए

हरदोई। तहसील परिसर स्थित आवासीय कालोनी के एक आवास की चौथी मंजिल से 25 घंटे बाद दो सांड़ों को गुरुवार को सकुशल नीचे उतार लिया गया। एक सांड़ सीढ़ियों के सहारे उतारा गया तो दूसरे को बेहोश कर क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया।

बुधवार सुबह करीब 10 बजे आवासीय कालोनी के लोगों ने चौथी मंजिल की छत पर दो अन्ना सांड़ टहलते देखे। इसके बाद जानकारी प्रशासन को दी गई। बुधवार को पूरे दिन इन सांड़ों को नीचे उतारने की कोशिश में फायर ब्रिगेड टीम, पशुपालन विभाग टीम सहित स्थानीय निवासी लगे रहे। दोपहर से रात हो गई पर हर प्रयास असफल हो गए। गुरुवार सुबह ही फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। रेस्क्यू टीम के प्रयास के बाद एक सांड़ सीढ़ियों के जरिए उतर आया। दूसरा सांड़ जब नहीं उतरा तो पशु चिकित्सकों की टीम ने इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। क्रेन के कुंडे में रस्सी फांसकर उसे नीचे उतारा गया। एसडीएम ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम ने सांड़ों का प्राथमिक उपचार किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love