Fastblitz 24

औकात में आया टमाटर, गिरे दाम , 40- 50 रुपये प्रति किलो पर आया दाम

जौनपुर। सब्जी की कीमतों में अब गिरावट आ रही है। मंडी के आढ़ती बताते हैं कि कुछ नए इलाकों से भी सब्जी की आवक बढ़ी है। इससे कीमतें तेजी से कमी हो रहीं हैं। ऐसा ही मौसम रहा तो दो से तीन सप्ताह में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में और गिरावट आएगी। , कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत अन्य इलाकों से सब्जी की आवक बढ़ी है।

रविवार को फुटकर बाजार में टमाटर की कीमत 40 रुपये प्रति किलो के आसपास रही। कुछ हिस्सों में 50 रुपये प्रति किलो भी बिका। उधर, नए अदरक की आवक से उसके दाम लगातार गिर रहे हैं। अदरक 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मंडी के आढ़ती चौधरी बताते हैं कि अब दक्षिण भारत के कई राज्यों से अदरक आ रहा है। जिससे कीमतों में कमी आ रही है। आढ़ती जय राम ने बताया कि अन्य सब्जियों की आवक बढ़ने के संकेत हैं। कुछ इलाकों में बारिश थमने के बाद नई फसल आ रही है, जिससे कीमतें गिर रहीं हैं। । आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ने की संभावना है। अन्य मंडियों में भी सब्जियों की आपूर्ति बढ़ रही है।
अब बाजार में भी सब्जियों की कीमत कम होने का स्पष्ट असर दिखने लगा है। टमाटर से लदे खेल अब गली मोहल्ले में पहुंचने लगे हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love