Fastblitz 24

सारनाथ महादेव मंदिर पर 108 पार्थिव शिवलिंग का पूजन पश्चात हुआ सामूहिक महारुद्राभिषेक

नौपेड़वा, जौनपुर। क्षेत्र के ऐतिहासिक सारनाथ (साईनाथ) महादेव मन्दिर पर श्रावणमास में 108 पार्थिव शिवलिंग पूजन व भव्य श्रृंगार का आयोजन किया। पूजन के पश्चात आयोजित सामूहिक महारुद्राभिषेक में पहुँचे लगभग 51 जोड़ों ने मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजन किया। सुबह ब्राह्मणों द्वारा मन्दिर परिसर में 108 पार्थिव तैयार कर मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन शुरू किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वृन्दावन धाम से पधारे पण्डित अभिषेक कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम संयोजक सुजियामऊ निवासी युवा समाजसेवक आशुतोष कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से मंदिर से लोगों की आस्था और बढ़ेगी, सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा। इससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार होगा।

यज्ञाचार्य पण्डित वरुणेंद्र मिश्र, मन्दिर आचार्य पंकज शुक्ल ने 21 आचार्यों के देखरेख में विधिविधान से शिवलिंग पूजन और सामूहिक महारुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इसी बीच शिवलिंग का भब्य श्रृंगार किया गया। सरंक्षिता एवं मन्दिर पुजारिन श्रीमती माला शुक्ला ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय द्वारा आरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा सत्य प्रकाश सिंह, चिंटू सरगम, कृष्ण कुमार भारद्वाज, निलेश पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद शुक्ल, अंकित पाण्डेय, सुयश उपाध्याय, विशाल मिश्र, गौरव पाठक व अन्य मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज