Fastblitz 24

सहकारी समितियों के रिक्त प्रतिनिधियों का हुआ चुनाव

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के पांच साधन सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों का चुनाव गुरुवार को समितियों पर संपन्न हुआ। विकास खण्ड के चुरामनपुर, चितौड़ी, चवरी, चितावा एवं कपुरपुर साधन सहकारी समितियों पर रिक्त प्रतिनिधियों का चुनाव सपंन्न हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के आदेश पर समितियों पर भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के रिक्त पदों की निर्वाचन प्रकिया में सुबह अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन, आपत्तियों का निस्तारण व नामांकन प्रकिया पूरी की गई। चुरामनपुर साधन सहकारी समिति पर पहुँचे निर्वाचन अधिकारी संजय त्रिपाठी की देखरेख में पांच गांवों के प्रतिनिधियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभापति सतीशचन्द उपाध्याय, सचिव श्रीप्रकाश सिंह, जयशंकर पाल, कैलाश यादव आदि लोग मौजूद रहें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love