Fastblitz 24

रोजगारसेवकों ने मुख्यमंत्री से 8 सूत्रीय घोषणाओं का वादा निभाने हेतु उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा ब्लॉक के रोजगारसेवकों ने ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 8 सूत्रीय वादा निभाने हेतु उपजिलाधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी शिवानी सिंह को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक पर एकत्रित रोजगार सेवकों की बैठक की अध्यक्षता आशीष कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि एकता समिति के आह्वान पर ट्विटर महा अभियान के पश्चात मुख्यमंत्री से वादों को पूरा करने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों द्वारा महासम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वयं उपस्थित होकर मनरेगा कर्मियों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए एक माह में एचआर पॉलिसी लाने, ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति लेने, जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्यों को जोड़ने तथा ईपीएस समस्या के निदान का वादा किया थे।उन्होंने कहा कि उक्त घोषणा को दो वर्ष बाद भी न पूरा किया गया न ही शासनदेश निर्गत किया गया। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों में रोष है। दो दिन तक चलने वाले ट्विटर कार्यक्रम पश्चात आगामी 24 अगस्त को जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान बैठक में सचिन पांडेय, महेंद्र यादव, रमाकांत यादव, विपिन सिंह, जयशंकर यादव, रविंद्र यादव, प्रदीप कुमार, मनीषा विश्वकर्मा, शोभा यादव, पूजा देवी, इन्दु देवी, उमला गौतम सहित दर्जनों रोजगार सेवक मौजूद रहें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love