Fastblitz 24

हस्तकला में पारंगत छात्र-छात्राओं ने बनाया राखियां

मां गुजराती इंटरमीडिएट कालेज में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

नौपेड़वा।बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव में स्थित मां गुजराती इंटरमीडिएट कालेज परिसर में शनिवार को हस्तकला में पारंगत छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन तैयार कर प्रतियोगिता में भाग ली। रक्षाबंधन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रिंसिपल समता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सीनियर कक्षा 10 की छात्रा खुशनुमा व दीक्षा, कक्षा 9 की छात्रा अंशिका व खुशी, अमृता रजत प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा जूनियर बच्चों में कक्षा 7 की समृद्धि, शौम्या, कक्षा 6 की खुशबू कक्षा 5 अदिति यादव, कक्षा 4 की अल्तमस अहमद व शिवम, कक्षा 3 की शुभि ने बेहतरीन राखी बनाकर पुरस्कार राशि प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय प्रबन्धक सूर्यप्रकाश बबलू, प्रिंसिपल विजय बहादुर यादव, शिक्षिका संगीता अस्थाना, जया साहू, एकता यादव, सुमन गुप्ता, रेखा, नेहा यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव, नवनीत, विनोद यादव, रामबुझारत यादव, ओमप्रकाश यादव, कुंदन कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज