नौपेड़वा, जौनपुर।बक्शा पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को आरोपियों द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लड़की के पिता ने 21अगस्त को नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अगले ही दिन नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी शिवम उर्फ हिमांशू यादव निवासी खमपुर चवरे शिवगुलामगंज के पास मौजूद है। सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव ने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ आरोपियों को पकड़कर थाने लाये जहां आवश्यक लिखापढ़ी कर गिरफ्तार युवक को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Author: fastblitz24



