Fastblitz 24

व्यावसायिक वाहन चालकों का कराया जायेगा पुलिस सत्यापन : एआरटीओ

 

जौनपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर. सी. श्रीवास्तव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी प्रेषित किया गया है कि, जिले में व्यावसायिक वाहन चालकों का सुरक्षा व्यवस्था के बाबत पुलिस सत्यापन कराया जाना ज़रूरी है।

सेफ सिटी परियोजना की मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 26.08.2023 को हुयी समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के अनुसार, सार्वजनिक यात्री वाहनों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन किया जाना है। अतएव जनपद के समस्त व्यावसायिक वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने वाहन चालकों के डी०एल० की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तीन दिवस के अन्दर जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे कार्यालय द्वारा सभी चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जा सके।

✍️…श्रीप्रकाश वर्मा

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज