Fastblitz 24

सांसद ने दी जेई को जूते मारने की धमकी

जेई का दावा – सांसद ट्रांसफार्मर चोरों को बचाने का बना रहे थे दबाव

फर्रुखाबाद। सांसद मुकेश राजपूत और बिजली निगम के जेई के बीच बातचीत का एक ऑडियो मंगलवार दोपहर अचानक वायरल होने लगा। इसमें सांसद ने जेई को गालियां दीं। जूते से मारने की बात कर धमकाया भी। 3.42 मिनट का यह ऑडियो वायरल होने के बाद सांसद ने सफाई दी।

कहा कि जेई का बात करने का तरीका अच्छा नहीं है। उधर, जेई का कहना है कि सांसद ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपितों को बचाने का दबाव डालते हुए गालियां दी हैं। ‘फास्ट ब्लिट्ज’ वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कहा जा रहा है कि यह सांसद मुकेश राजपूत और जेई होरीलाल के बीच बातचीत का ऑडियो है। इसमें सांसद जेई को जूतों से मरवाने की धमकी दे रहे हैं तो जेई लगातार कह रहे हैं कि मारना है तो मार दीजिए… हमने गलती क्या की है? बातचीत नगला बसोला गांव को लेकर शुरू होती है। गांव का जिक्र आते ही जेई कहते हैं कि यह लोग नाव से ट्रांसफार्मर चुरा ले गए थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज