Fastblitz 24

पंजाब;गैंगस्टरों के करीबियों के 822 ठिकानों पर छापे

चंडीगढ़। गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पूरे राज्य में गैंगस्टरों के सहयोगियों, रिश्तेदारों व दोस्तों के 822 ठिकानों पर छापेमारी की। डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में सुबह 7 से 11 बजे तक एक साथ छापे मारे गये। कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। विशेष डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के गठजोड़ को तोड़ने के अभियान को सफल बनाने के लिए इंस्पेक्टरों/ सब-इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में मजबूत पुलिस पार्टियां तैनात करें। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस की 350 से अधिक पार्टियाें में 2000 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि हाल ही में गैंगस्टरोंं के मॉड्यूल का पर्दाफाश होने व गिरफ्तार किए गये कई आरोपियों से पूछताछ के बाद तलाशी अभियान की योजना बनाई गई थी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love