Fastblitz 24

ढाई वर्ष पूर्व लगा इंटरलाकिंग के भुगतान पर रोक। 

शिकायत पर बीडीओ ने लिया संज्ञान।

बरसठी जौनपुर। विकास खण्ड खड़वा धावा गांव में ढाई वर्ष पूर्व लगा इण्टर लॉकिंग सड़क को फर्जी तरीके से नया दिखाकर ठेकेदार भुगतान कराने की कोशिश की जा रही है। भुगतान कराने के लिए जेई ने स्टीमेट भी तैयार कर दिया है।फर्जी भुगतान की जानकारी लगते ही बरसठी निवासी विमल दुबे ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देकर शिकायत करते हुए भुगतान रोकने की मांग की है। बरसठी ब्लॉक में इस समय पुराने कार्यो को नया दिखाकर फर्जी तरीके से भुगतान किया जा रहा है।

खड़वा धावा गांव के सामुदायिक शौचालय से जुनारबी तक 55 मीटर इण्टर लॉकिंग सड़क ढाई वर्ष पूर्व लगा दिया गया था।अब उसी को नया कार्य दिखाकर ठेकेदार मनरेगा के तहत फर्जी भुगतान कराने की तैयारी कर रहे है।भुगतान के लिए बाकायदा जेई ने स्टीमेट भी तैयार कर लिया है।फर्जी भुगतान की जानकारी मिलते ही बीडीओ से शिकायत की गयी है। इसी तरह से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भन्नौर परिसर में भी पुराने लगे इण्टर लॉकिंग पर भी क्षेत्र पंचायत से फर्जी भुगतान कराया जा रहा था, शिकायत पर उसे भी रोक दिया गया है। ब्लॉक में इस समय पुराने कार्यो को नया दिखाकर फर्जी भुगतान कराने का सिलसिला जोरो पर चल रहा है। इस सम्बंध में जेई विरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि जानकारी मिलते ही भुगतान पर रोक लगा दिया गया है।खण्ड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा कि हमे जानकारी मिली है पुराने काम को नया दिखाकर पेमेंट किसी कीमत पर नही होगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love