Fastblitz 24

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा का पाठ, दीर्घायु के लिए की गई मंगलकामना

जौनपुर। नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर वृद्धा आश्रम में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर संजय पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि सौरभ दिवेदी ने किया। कार्यक्रम में देश की यशस्वी प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर फलो व मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया । साथी संगठन द्वारा वृद्ध आश्रम में रह रहे रह वासियों को सुरुचि पूर्ण भोजन कराया गया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय पांडे ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश को शीर्ष पर पहुंचाने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। हम उनके दीर्घायु की कामना करते हैं। जिन्होंने आज भारत का पूरे विश्व में मस्तक ऊंचा किया। राष्ट्रीय प्रभारी सौरव द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश जितनी तेजी से प्रगति कर रहा है उसे बनाए रखने के लिए श्री प्रभु उन्हें दीर्घायु बनाए । इस अवसर पर इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love