शाहगंज । क्षेत्र के बड़ागांव में शनिवार की रात आयोजित अमारी जुलूस में लगाई गई अस्थाई दुकान मे बिजली का तार जोड़ते समय एक युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा गांव निवासी शादाब (25 वर्ष )पुत्र इस्तखार ने गांव में लगे दो दिवसीय जुलूस ए अमारी आयोजन में अंगूठी की दुकान लगाई थी। दुकान में रोशनी के लिए बल्ब का तार जोड़ते समय वह उसकी चपेट पर आ गया और बुरी तरह झुलस गया। मेले में मौजूद प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचवाया ।
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।