लखनऊ.। यूपी एटीएस ने भारतीय सेना की महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने वाले एजेंट कासगंज निवासी शैलेश कुमार चौहान को लखनऊ से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। वह खुद को भारतीय सेना का कर्मचारी बताता था और हर सूचना व्हाट्सअप और मैसेंजर पर भेजने के लिए उसे रुपये भेजे जाते थे।
स्पेशल डीजी एटीएस प्रशांत कुमार ने बताया कि कासगंज का रहने वाला शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान खुद को सेना का कर्मचारी बताया था। उसने सोशल मीडिया पर सेना की वर्दी में प्रोफाइल बना रखी थी। असल में वह अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना में करीब 9 महीने तक अस्थाई श्रमिक-पोर्टर के रूप में काम कर चुका था। बाद में उसे हटा दिया गया लेकिन उसने सेना की वर्दी में अपनी प्रोफाइल बना ली थी। सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी सेना के दो आईएएसआई हैंडलरों हरलीन कौर और प्रीति ने उसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर संपर्क किया। पहले हरलीन और शैलेश की अंतरंग बातें हुईं। बाद में शैलेश पैसों के लालच में महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों, सेना के वाहनों की मूवमेंट आदि की फोटो उन्हें भेजने लगा।