Fastblitz 24

गुड्डू मुस्लिम व अरमान सहित 4 तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस

बरेली। अशरफ से अवैध मुलाकात प्रकरण में गुड्डू मुस्लिम समेत चार आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सद्दाम के नेटवर्क के जरिये पुलिस ने अब इनकी तलाश शुरू कर दी है। माफिया अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम पांच लाख रुपये का इनामी है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

केंद्रीय कारागार दो में बंद रहने के दौरान माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ से सद्दाम के जरिये जेल में अवैध मुलाकात कराई जाती थी। इसको लेकर अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाला सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अशरफ से जेल में अवैध मुलाकात को आने वाले 11 लोगों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अतीक का बेटा असद, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, उस्मान, अरमान, सदाकत, इरफान, आतिन जफर आदि शामिल थे। अब पुलिस सद्दाम और आतिन जफर के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिये इन लोगों के संपर्क वाले नंबर खोजकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। बिथरी पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी इसमें लगाया गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love