Fastblitz 24

गुजरात से हुए होल्ड/फ्रीज एकाउन्ट को पुलिस द्वारा कराया गया अनहोल्ड

 

शाहगंज – जौनपुर। आवेदिका सीमा पत्नी विजय कुमार निवासिनी अलीगंज थाना शाहगंज जौनपुर का एकाउन्ट पिछले एक साल से होल्ड/फ्रिज हो गया था आवेदिका बैंक जाकर पता की तो ज्ञात हुआ कि गुजरात किसी व्यक्ति द्वारा आवेदिका का एकाउन्ट आनलाइन फ्राड में इस्तेमाल किया गया था। जिससे आवेदिका पिछले एक साल से परेशान चल रही थी लेकिन जब पत्र के माध्यम से थाना शाहगंज पुलिस से सम्पर्क किया तो थाना शाहगंज में तैनात पुलिस टीम ने आवेदिका के एकाउन्ट से फ्राड हुये पैसे की जाँच कर उस फ्राड हुए पैसो को रिर्टन कराकर आवेदिका के एकाउन्ट में होल्ड 65000 रुपये को अनहोल्ड /अनफ्रीज कराया गया जिससे आवेदिका ने पैसे निकालकर अपने परिवार के इलाज में खर्च किया और थाना शाहगंज में पुलिस टीम को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। साइबर हेल्प डेस्क पर सीसीटीएनएस नीरज कुमार शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए द्वारा बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का आनलाइन फ्राड हुआ है तो 24 घण्टे अंदर कम्पलेन दर्ज कराने की कोशिश करे और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी कम्पलेन दर्ज करा सकते है। साइबर कम्पलेन के फ्राड होने के सम्बन्ध में थाना शाहगंज से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है ।

कुल अनहोल्ड /अनफ्रीज हुआ रुपया वापस हुआ

1. सीमा पत्नी विजय कुमार 64000 रुपया

 

पैसा वापस कराने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर

2. निरीक्षक अपराध जय प्रकाश यादव थाना शाहगंज, जौनपुर

3. एस.आई. जियाउद्दीन थाना शाहगंज, जौनपुर

4. म.का. रिंका मौर्या थाना शाहगंज जौनपुर

5. कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

Posted by : shriprakash verma

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love