रविवार को नगर के मानिक चौक स्थित राजमहल परिसर में लायंस क्लब क्षितिज द्वारा भारतीय नव वर्ष के स्वागत लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। सजे सजाये परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मौजूद दर्शक ऐसा खोए कि मध्य रात कब गुजर गई किसी को अंदाजा ही नहीं लगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था की कार्यकर्ताओं एवं मौजूद दर्शकों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य रहा । सैकड़ो से भी ज्यादा पुरुष और महिलाओं ने इस नृत्य में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम आयोजकों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति के लिए जिन पुरस्कारों की घोषणा की गई उनमें नगर की अग्रणी महिला सामाजिक संस्था जेसीआई चेतना के सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कार जीते पुरस्कार जीते।
डांडिया नृत्य में सर्वश्रेष्ठ ड्रेसअप
महिला के लिए पूर्व अध्यक्ष जे. जे विंग यशिका गुप्ता को प्रथम, बेस्ट कपल डांस के लिए चेतना की सचिव श्रीमती वंशिका सिंह को द्वितीय और बेस्ट ड्रेसअप के लिए गायत्री जयसवाल को द्वितीय पुरस्कार मिला। संगठन की सदस्य पदाधिकारी और सदस्यों की इस कामयाबी पर संगठन की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है।