जौनपुर। थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी लल्लन शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सत्यनारायण अपने घर का गंदा पानी उसके खेत में बहा रहे थे। 13 मई को जब मैंने उन्हें मना किया तो सत्यनारायण,जयप्रकाश, ओमप्रकाश,शुभम मिलकर उसे गाली गलौज देने लगे।मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया।ऐसे में प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।