जौनपुर। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 तबरेज़ आलम ने छात्र और छात्राओं को आगामी 25 मई को लोकसभा के निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।प्राचार्य ने कहा कि आप अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।संचालन डॉ अमित कुमार गुप्ता ने किया।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ निजामुद्दीन,डॉ राकेश सिंह, रियाज अहमद,सूर्य प्रकाश यादव,खुर्शीद हसन खान,ओम प्रकाश चौरसिया,डॉ पूजा रानी,पीयूष श्रीवास्तव,कहकशां खान,गीता देवी,संजय कुमार,डा.भास्कर तिवारी, धूरेनद्र मौर्य,रविंद्र वर्मा,महजबीन सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ॐ
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)