Fastblitz 24

इस वर्ष भी फाइलेरिया मरीजो को नही मिली एमएमडीपी किट 

जौनपुर। राजाबाजार  में पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी फाइलेरिया के मरीजों को एम एम डी पी किट मिलने की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत इस रोग से ग्रसित मरीजो के प्रभावित अंगो की देखभाल साफ सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमएमडीपी किट प्रदान किया जाता है! इस किट से प्रभावित अंगो की अच्छी तरह से साफ सफाई को लेकर टब ,मग ,तौलिया डिटोल साबुन ,गरम पट्टी व जरूरी चीजें दी जाती रही !


  • परन्तु इस वर्ष सीएचसी महराजगंज द्वारा किसी भी फाइलेरिया मरीज को एमएमडीपी किट नही वितरित किया गया ! क्षेत्र के फाइलेरिया महिला मरीज चम्पा देवी अनारा निर्मला सुभान ने बताया कि उन्हे दो पिछले वर्ष से ही एमएमडीपी का किट नही मिल सका !
    इसी तरह फाइलेरिया ग्रसित मरीज दूधनाथ जन्मेजय अब्दुल कलाम राजेन्द्र प्रसाद प्रीती सिंह संगीता ने सीएचसी विभाग पर एमएमडीपी किट विगत दो वर्षो से विभाग डकार ले जा रहा है ! इस सम्बन्ध में महराजगंज सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि किटएक माह पहले आई है जल्द ही फाइलेरिया रोगियो में वितरित की जायेगी !

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज