- परिचर्चा में जाना अपनी सीमाएं और जिम्मेदारी, ली शपथ
जौनपुर। सरकार द्वारा चलाई जारही मुहिम “नशे के विरुद्ध एक युद्ध” के साथ ताल मिलाते हुए जनपद की दवा व्यवसाययों ने भी बिगुल बजा दिया। गुरुवार को नगर के एक होटल सभागार में जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में
” मादक दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी रोकने में हमारी चुनौतियां”जिम्मेदारी और निर्वहन विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर गौरव मौर्या नशा मुक्त प्रकल्प भारत विकास परिषद तथा मुख्य वक्ता औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदीरहे ।श्रीं द्विवेदी ने अपने संबोधन में दवा व्यवसायी किस प्रकार मादक औषधियां के दुरुपयोग और प्रसार को रोक सकता है,पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि दवा व्यवसाईयों को मादक दवाओ को लाइसेंस के नियमों के अनुसार बिक्री करनी चाहिए और उनका रिकॉर्ड नियम पूर्वक विभाग के साथ साझा करना चाहिए ।उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि दवा व्यवसाई चाहे तो नशीली दवाओ का दुरुपयोग और प्रसार दोनों शत प्रतिशत रुक सकता है। मुख्य अतिथि डॉक्टर गौरव मौर्या ने नशे पर कैसे रोक लगाई जाए पर विस्तार से जानकारी दी।परिचर्चा संयोजक और केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने परिचर्चा में अपना विचार रखते हुए कहा कि दवा व्यवसाईयों को मिली चुनौती साधारण नहीं है । यह व्यवसाय सिर्फ व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है। हमें नशीली दवाओं के दुरुपयोग और प्रसार रोकने में निजी तौर पर इस प्रकार प्रयास करने होंगे,जिस प्रकार एक अभिभावक अपने बच्चो पर हमेशा नजर रखता हैं ।
- इस अवसर पर औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओ के दुरुपयोग और प्रसार रोकने और जागरूकता पर संगठन के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम के अंत में दवा व्यवसाइयों को नशे का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री एवं रिटेलर फोरम के महामंत्री धर्मेन्द्र गुप्ता ने किया कार्यक्रम संयोजक दिलीप जायसवाल ने सभी का स्वागत किया तथा महामंत्री राजेन्द्र निगम ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों के साथ पूरे जिले से आए दवा व्यवसायी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से केराकत से सर्वेश दीक्षित शाहगंज से सुरेश यादव बदलापूर से संतोष निगम चंदवक से उमेश यादव जफराबाद से अब्दुल कयूंम अंसारी तथा थानागदी से विनय पाठक अपने पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे.