Fastblitz 24

बार – बेंच के तालमेल से ही होगा तहसील की समस्याओं का निराकरण – एस डी एम

 

नव नियुक्त जिला मजिस्ट्रेट का परिचय समारोह आयोजित:

मछलीशहर के नवनियुक्त उपजिला मजिस्ट्रेट केश श्री कुमार राय का बुद्धवार को अधिवक्ता भवन में परिचय एवं स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।उपजिला मजिस्ट्रेट ने बार और बेंच के सहयोग से तहसील की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन,प्रशासन और आप सब का मात्र एक ही उद्देश्य है कि जनता को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।यह तभी संभव है जब अधिवक्ताओं का सहयोग मिले।न्यायालयों में काफी समय लम्बित मुकदमें चिंता का विषय है।वादकारियों को अनायास तहसील के चक्कर काटने पड़ते हैं।समय और धन दोनों का नुकसान होता है,और विवाद समाप्त न होकर पीढ़ियों दर पीढ़ियों चलता है।भूमि संबंधी विवादों की अधिकता होती जा रही है।इन समस्याओं समाधान एक मात्र विकल्प है।

अधिवक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिकांश विवाद और भूमि संबधी मामले राजस्व कर्मियों लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की लोभी प्रवृत्ति एवं निष्क्रियता से ससमय निस्तारित नहीं हो पाते। इन पर अंकुश लगाने की मांग की।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह संचालन महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,केदार नाथ यादव,इंदु प्रकाश सिंह,सरजू प्रसाद बिंद,आलोक विश्वकर्मा,श्याम सुंदर यादव, हरि नायक तिवारी,आर पी सिंह,राम आसरे दूबे ,विनय पांडेय, भरत लाल यादव,रघुनाथ प्रसाद आदि ने बिचार व्यक्त किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love