Fastblitz 24

टूटी डगर निहार रही थी ठेकेदार की राह फिर…

 

ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर बनाई सड़क।

जौनपुर।बरसठी क्षेत्र के बबुरीगाँव में इन दिनों जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल हर घर नल योजना के कनेक्शन के लिए सड़को को खोदकर पाईप डालने के बाद छोड़ दिया गया।जिससे बरसात में मौसम में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। अब ग्रामीण ऊब कर उन सड़को की मरम्मत खुद लगकर कर रहे है।


ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलौनाकला,बबुरीगाँव,
हिरामनपुर,बेलौनाखुर्द गांव में जल जीवन मिशन के ठेकेदार पाइप बिछाने के लिए सड़क व रास्ते को खोदकर पाइप डाल वैसे ही छोड़ दिये। एक वर्ष से ग्रामीण उन्हें टूटे हुए रास्तों से जा रहे थे अब पानी बरसने के बाद सड़को पर कीचड़ हो जाने के बाद चलना मुश्किल हो गया है। गांव हीरालाल,पिंटू ,चिंटू,घनश्याम, आदि ग्रामीण मिलकर खराब सड़को को सही करने में लगे हुए है।

उनका कहना है कि ठेकेदार की शिकायत करते बताया कि उनके गांवों में इन दिनों नल के कनेक्शन के लिए सड़क की खुदाई कर दिए है लेकिन सड़को की मरम्मत नहीं की जा रही है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पाइपलाइन बिछाने आए ठेकेदारों ने ईट को उखाड़कर खुदाई कर दिया है, लेकिन मरम्मत नहीं कराया।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित खण्ड विकास अधिकारी से मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई इससे ऊबे ग्रामीणों ने खुद सड़क बनाने में लगें है। ग्रामीणों ने खराब सड़क बनवाने की मांग जिले के जिम्मेदार अधिकारी से करते हुए ध्यान आकृष्ट कराया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love