Fastblitz 24

उपाध्यक्ष को पितृ शोक

    निधन की समाचार पर उमड़ा

जन समुदाय

         व्यक्त की शोकसंवेदना, राम घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

 

 

जौनपुर। जनपद के दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष मौर्य के पिता एवं समाजसेवी राम बहाल मौर्या का 75 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम निधन हो गया। बताया जाता है कि पूरी तरह से स्वस्थ रामबहाल मौर्य की तबीयत अचानक खराब हुई। उन्हें स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया गया। लेकिन सायंकाल अचानक उनका निधन हो गया। सूचना मिलते ही उनके संबंधी, मित्र गण, शुभ चिंतक,समाजसेवी, और नगर के गणमान्य लोग उनके शक्कर मंडी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने और दुखी परिजनों को सांत्वना न देने पहुंचने लगे।

संवेदना व्यक्त करने पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से
नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर राम सूरत मौर्य, हिंदी दैनिक जौनपुर समाचार के संपादक महेंद्र कुमार, केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक दिलीप जायसवाल महासचिव राजेंद्र निगम कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य नगर पालिका परिषद के दर्जनों सभासद आदि प्रमुख रहे।
गुरुवार की रात उनका अंतिम संस्कार आदि गंगा गोमती के मुक्ति घाट रामघाट पर किया गया। श्री मौर्य अपनी पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके तीन पुत्रों में से छोटे पुत्र मनोज कुमार मौर्य शक्कर मंडी वार्ड से सभासद रह चुके हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love