Fastblitz 24

एक बार फिर भारी पड़ी डंडे पर “कलम”

 

पुलिस और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच पत्रकार टीम ने जीता

जौनपुर। शाहगंज नगर मुख्यालय पर गुरुवार की रात पुलिस और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकट मैच का मुकाबला पत्रकारों ने जीत लिया। दिनभर खबरों और शब्दों से खेलने वाले और‌ कानून का डंडा बजाने वालों के बीच जब बल्ला और गेंद का मुकाबला देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे । दोनों ही पक्षों ने अपना व्यवसायिक हुनर खेल के मैदान में भी दिखाया।
यह नजारा दिखा शाहगंज ऐराकियाना स्थित मैदान पर। जहां गुरुवार की रात आठ बजे पत्रकारों एवं पुलिस प्रशासन के मध्य मैत्री रुल आउट पांच पांच ओवरों का क्रिकेट मैच हुआ ।

 

क्रिकेट मैच का शुभारंभ शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ठाकुर ने फीता काट कर किया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने क्रिकेट के मैदान में उतरे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


पत्रकार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पुलिस टीम को पांच ओवर में चार विकेट की नुकसान पर 35 रन‌ ही बनाने दिया।
जिसमे ओपनर महेश( 15)और शहजाद (4) रन ही बना सके। पत्रकार टीम के तरफ से गेंदबाजी कर रहें कार्तिक ने शहजाद को चार रन‌ पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। तीसरे विवेट पर आये जीतेन्द्र पांडेय भी पांच रन बनाकर कीपर के हाथों से स्टंप हो गये।चौथे स्थान पर आये रवि शून्य पर बोल्ड हो कर पवेलियन की ओर चलते बने ।पांचवें स्थान पर सलीम ने तीन रन बनाए और कुन्दन ने दो रन बनाकर अपने टीम को पांच ओवर में 35 रन बनाकर पत्रकार टीम को लक्ष्य दिया।
पत्रकार टीम के ओपनर बल्लेबाज रंजन सिंह और सहनवाज मैदान में उतरे । सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑलराउंडर महेश ने गेंदबाजी सहनवाज को शून्य पर कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया। तीसरे स्थान पर आये विवेक कुमार ने महेश की गेंद पर शानदार चौंका मारते हुए उनकी लेंथ लाईन ही बिगाड़ दिया। हालांकि विवेक 7 रन‌ बनाकर रन आउट हो गए। ओपनर रंजन सिंह भी 13 रन‌ बनाकर रन आउट हुए। चौथे स्थान पर आये सुशील तिवारी ने शानदार पारी खेलते हुए 14 बनाते हुए कुल चार ओवरों में 36 बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई।

पुलिस टीम
अनुज सिंह, सलीम खान, आशीष राठी, जितेन्द्र पांडेय, ज्ञान प्रकाश, शहजाद मलिक, महेश, कुंदन, पवन, नीरज शर्मा, रवि प्रताप ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने दोनों टीमों की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ किए गए हर कार्य अच्छा संदेश देते हैं। परिवार हो या समाज सभी जगह एकजुट होकर टीम भावना के साथ काम करने का आनंद और लाभ मिलता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love