Fastblitz 24

जौनपुर : शहाबुद्दीन के इनामी शूटर को एस टी एफ ने एनकाउंटर में मार गिराया

 

24 से ज्यादा सगीन मुकदमे थे दर्ज, एक लाख का था इना मी 


जौनपुर। मंगलवार की भोर एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में बिहार के दुर्दांत अपराधी 1 लाख के इनामी चवन्नी सिंह को मार गिराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुमित कुमार उर्फ चवन्नी अपने दो साथियों के साथ बोलेरो से जनपद से गुजर रहा था। सूचना पर पहुंची एसटीएफ और पुलिस टीम ने जब उसको रोकने की कोशिश की तो वह भाग निकला। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुमित सिंह उर्फ चवन्नी घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी भाग जाने में कामयाब रहे ।पुलिस घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के डीएसपी धर्मेंद्र शाही की टीम और जौनपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली।

मुठभेड़ उस समय हुई ,जब बदमाश शाहगंज की तरफ से आ रहा था । बदलापुर के पास पीली नदी के पुल पर उसे घेरा गया तो वह भागने लगा।

 

 

पुलिस को शूटर के पास से ए के-47,9 एमएम की पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में मारा गया इनामी चवन्नी पड़ोसी जनपद मऊ का रहने वाला था ।वह बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था। उसपर यूपी और बिहार में 24 से अधिक मुकदमे हैं। जिनमें 10 से ज्यादा हत्या केस हैं।
देश के पांच राज्यों और उत्तर प्रदेश की आधा दर्जन से ज्यादा जिलों (इलाहाबाद, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, मऊ) में आतंक का पर्याय बन चुका सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी पर सिवान के भा जा पा सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या का भी आरोप है।

अपराध जगत में उसके कारनामे चटकारे ले कर सुने सुनाए जाते हैं। बलिया के एक व्यापारी और उसकी पुत्र की हत्या के बाद उसने व्यापारी की पत्नी को फोन कर धमकी देकर कहा था – “मार दिए हैं तो क्या हुआ? माफ नहीं करोगी? गवाही करने नहीं जाना नहीं तो सब मार दिए जाएंगे.”

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love