ड्यूटी से वापस लौटते समय हुई बाइक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत,
जौनपुर । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में एलआईसी के शाखा प्रबंधक की मौत हो गई। घटना की सूचना घर वालों को मिली तो रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे शव देखकर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा के डाल्हनपुर निवासी संतोष सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताते चलें कि मृतक की उम्र 45 वर्ष थी। मड़ियाहूं एलआईसी के शाखा प्रबंधक थे। वह रोजाना की तरह बाइक से कार्यालय गए थे। शाम काम निबटाकर सात बजे शाखा को बंद करवाकर बाइक से घर लौट रहे थे
शाम करीब 7:15 बजे जब वह पाली बाजार के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह दूर जा गिरे। आस-पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया
हालांकि परिजन उनको आस-पास के निजी चिकित्सालय ले ही जा रहे थे कि इस दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।