सामने लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
डीवीआर, नकदी और कीमती सामान लेकर चोर हुये चम्पत
, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी में हौसला बुलंद चोरों नगदी और कीमती सामान के साथ-साथ परिसर में लगे कैमरे और उसके डी वी आर को भी चुरा लिया सरकी बाजार स्थित राजेश वक्रांगी व बेलहरी गांव में हितेश वक्रंगी केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया और माल असबाब लेकर फरार हो गए हैं।
सुबह होने पर चोरी की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सरकी बाजार में राजेश वक्रांगी के नाम से राजेश कुमार की दुकान है.जिसमें बुधवार रात को चोरों ने सटर का ताला तोड़ केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित लाकर को खोलकर हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। दुकान से कुछ ही दूरी पर खेत में डायरी व छोटा बैग मिला है। जाते समय चोर बंजारेपुर बाजार में पूर्व प्रधान भुल्लन के दुकान से मोबाईल चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इसी प्रकार बेलहरी गांव में स्थित चौराहे के पास हितेश मौर्य के नाम से वक्रांगी केंद्र हैं। हितेश वक्रांगी केंद्र की दुकान में भी शटर का ताला तोड़ दुकान में रखा विडियो कैमरा डीवीआर व नगदी रुपए चोरी कर चोर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी डायल 112 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इसी दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोर कैद हो गए हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर पूरे शरीर को शाल से ढक व मुंह पर मास्क लगाकर बेखौफ तरीके से चोरी को वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।