Fastblitz 24

ऐतिहासिक धनुष्यज्ञ एवं श्री राम विवाह संपन्न

जौनपुर। शुक्रवार को पुरानी बाजार पांचो शिवाला की ऐतिहासिक राम बारात पूरी शानओ शौकत के साथ निकल गई। जिसका जगह-जगह रोक कर स्वागत किया गया। हर साल की तरह इस साल भी श्री राम बारात शोभायात्रा पान दरीबा स्थित शिवालय से उठाई गई ।

मुल्ला टोला , चहारसू कोतवाली होते हुए पुरानी बाजार स्थित पांचो शिवाला परिसर में पहुंची।
आपको बता दे कि श्री राम बारात शोभायात्रा से एक दिन पहले पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित प्राचीन पांचों शिवाल परिसर में ऐतिहासिक धनुष्यज्ञ का आयोजन किया गया । धनुष यज्ञ के बाद श्री राम और वैदेही का विवाह संपन्न कराया गया। जिसके अगले दिन नगर में श्री राम बारात शोभायात्रा निकाली गई। गौरतलब हो कि यह यात्रा पिछले 103 सालों से निकली जाती रही है. इस साल इस यात्रा का यह 104वाँ वर्ष है। इस यात्रा में मुख्य रूप से श्री राम बारात शोभायात्रा के संचालक पंडित दिव्यनाथ चतुर्वेदी, अध्यक्ष अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, शिवांशु श्रीवास्तव, प्यारे लाल यादव, मातेश्वर गुप्ता एवं अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज