विज्ञान को प्रयोग करके ही सीखा जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों में वैज्ञानिक समझ को विकसित करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके तहत बच्चे विज्ञान के गूढ़ रहस्यों और अनसुलझे प्रश्नों को सहजता से हल कर सकेंगे। बच्चे विज्ञान के प्रयोग करेंगे, माडल बनाएंगे और प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग करेंगे। ये सब करने के बाद उनको न केवल पुरस्कृत किया जाएगा बल्कि शैक्षणिक भ्रमण का अवसर भी प्राप्त होगा।
विभागीय स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्याथिर्यों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसके तहत जिला व विकास खंड स्तर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अभियान में प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन बच्चों को पुरस्कृत किए जाने के साथ ही प्रत्येक विकास खंड से 50 बच्चों को भ्रमण का भी अवसर मिलेगा। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने अभियान में ज्यादा से ज्यादा विद्यर्थियों को जोड़ने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक (शैक्षिक) गुणवत्ता को दिए हैं।
जिला समन्वयक (शैक्षिक) आर्य दीक्षित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान विषय की जिज्ञासाओं को हल करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इससे बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित होगी। प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हों, इसके लिए बीईओ को कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए कहा गया है। बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि बीईओ, एआरपी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को अपने क्षेत्र के विद्यालयों से ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रतिभाग कराना होगा। वह विद्यालयों में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
ब्लाक स्तर पर क्विज का होगा आयोजन :
ब्लाक स्तर पर क्विज का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मिलकर कराएंगे। इसके विजेताओं को जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी :
जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सौ बच्चे प्रतिभाग करेंगे। छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक, गणित और विज्ञान विषय के अध्यापक लेकर जाएंगे। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थी विज्ञान के माडल प्रदर्शित करेंगे। प्रतियोगिता के विजेता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 बच्चों को प्रमाणपत्र एवं विज्ञान विषय से संबंधित पुस्तकों का सेट और विज्ञान से संबंधित सामग्री भेंट की जाएगी।
राज्य स्तरीय एक्सपोजर विजिट में जाएंगे बच्चे :
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विकास खंड के ऐसे 50 बच्चें, जिन्होंने क्विज में बेहतर प्रदर्शन किया है। उनको एक्सपोजर विजिट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। एक्सपोजर विजिट में चीनी मिल, तारामंडल, न्यूज पेपर प्रिंटिंग प्रेस, रीजनल साइंस सिटी, म्यूजियम, नेशनल बाटिनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्रयोगशाला और वैज्ञानिक अनुसंधान में घूमने व वहां की स्थिति को समझने का अवसर मिलेगा।