Fastblitz 24

भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष: आचार्य सत्यानंद

 सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन हवन पूजन में सम्मिलित हुए श्रद्धालु

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के धनियांमऊ गांव निवासी प्रेमशंकर मिश्र के आवास पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सोमवार को विधि-विधान से हवन पूजन किया गया।

 

सप्ताह ज्ञान यज्ञ पर आयोजक द्वारा मंच पर ब्राह्मणों को सम्मानित भी किया गया। इसके पूर्व रविवार की शाम श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन अयोध्या से पधारे श्री श्री 1008 श्री त्यागी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य आचार्य सत्यानन्द जी महाराज ने सुदामा चरित्र एवं राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा सुनाकर मौजूद भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण एवं ब्राह्मण सुदामा की दोस्ती देश को गौरवांवित करती है। आचार्य ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने राजा परीक्षित की कथा व मोक्ष प्राप्ति सहित कलयुग प्रारंभ तक की कथा का श्रवण कराया। सुबह पूर्णाहुति के दौरान विधि विधान से हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया। हवन के दौरान पूर्णाहुति देने वालो में प्रमुख रूप से प्रेमशंकर मिश्र, जयशंकर मिश्र, मुंबई से पधारे पंडित विजयनाथ, उमाशंकर त्रिपाठी, दीपनारायण शुक्ल, शिवेन्द्र, शिवम, गौरव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। विशाल भंडारे का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love