जौनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जलालपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुरेंव वैदा तिराहे के पास घेराबंदी की। इस दौरान राजकुमार गौतम उर्फ साहबलाल नामक एक व्यक्ति को एक किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
**पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।**
**पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि** पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कस रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी जो समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।