जौनपुर. बुधवार को
जनपद के मड़ियाहूँ थाना अंतर्गत हुए अपहरण और हत्या के एक मामले में वांछित 4 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिन में लगभग 2:00 बजे दोनों उसे समय पुलिस की हत्या चढ़े जब वह स्थानीय नंदगंज बाजार में थे.
अतुल कुमार राजभर उर्फ प्रिन्स पुत्र रामतीरथ राजभर निवासी ग्राम मिर्जाबेग दुगखर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर , औऱ सूरज चौहान पुत्र अरविन्द चौहान निवासी ग्राम मिर्जाबेग दुगखर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि इन आरोपियों ने बोलोरो उन मोटरसाइकिल सवार युवको के ऊपर चढ़ा दी थी,जो मदद के लिए चिल्ला रही लड़की की गुहार पर बोलेरो रोकने की कोशिश कर रहे थे. पीड़ित रामआसरे पुत्र जगवन्ता यादव निवासी ग्राम बेलवा थाना मड़ियाहूँ, तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-373/24 धारा 109(1), 103, 3(5) बी.एन.एस. थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर बनाम _अज्ञात_ पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पाया गया कि बोलेरो वाहन सं. UP45L8871 में चार,अतुल कुमार उर्फ प्रिन्स राजभर पुत्र रामतीरथ राजभर, सूरज चौहान पुत्र अरविन्द चौहान, मनीष राजभर पुत्र रामआशीष राजभर निवासीगण ग्राम मिर्जाबेग दुगखर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर, औऱ अभिषेक वर्मा पुत्र परसुराम वर्मा निवासी ग्राम सिकरोहर, अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा जबरदस्ती नेहा (काल्पनिक नाम) को उसकी मर्जी के बगैर साथ ले जाने का प्रयास किया , लड़कियो के बचाने हेतु चिल्लाने की आवाज पर लोगो ने पीछा किया और बोलेरो पर बैठे चारो लोगो ने जानबूझ कर वाहन को तेज चलाते हुए जान से मारने की नियत से पीछा कर रहे अनुज यादव व नीरज यादव की मोटर साईकिल, जो बोलेरो को रूकने का इशारा कर रहे थे तब भी बोलेरो वालो ने वाहन की रफ्तार बढाते हुए उनकी मोटरसाईकिल में जोरदार टक्कर मार दिये, जिससे मौके पर ही नीरज यादव की मृत्यु हो गयी थी और अनुज यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये,
![](https://www.fastblitz24.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0010.jpg)
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)