नानक पब्लिक स्कूल परिसर में हुए रंगारंग कार्यक्रम
**जौनपुर जनपद के अग्रणी पब्लिक स्कूल नानक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष संजय सिंह, रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस राम मोहन सिंह, विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के चांसलर राकेश सिंह राठौड़, और जिला जज सरदार रविंद्र सिंह होरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, समूह नृत्य और समूह गान शामिल थे।
समारोह में 2023-2024 सत्र में उत्तीर्ण हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति राकेश सिंह राठौड़ ने कहा कि उन्होंने बड़े शहरों में इस तरह के कार्यक्रम देखे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इतना शानदार कार्यक्रम देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई।
अंत में, स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशा उपाध्याय ने सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद दिया।
**इस कार्यक्रम से स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा।**