* बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र पर चार दिवसीय किसान मेले के दूसरे दिन डीएम ने केंद्र का किया भ्रमण,प्राप्त की जानकारियां
जौनपुर।बक्शा स्थिति जिला कृषि विज्ञान केंद्र पर गुरुवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान योजनांतर्गत चार दिवसीय विराट किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी के दूसरे दिन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पहुँचे।उन्होंने फीता काटकर दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने सबसे पहले किसान मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में उपस्थित कृषक समुदाय को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश ने कहा कि किसान आधुनिक खेती के साथ जैविक खेती की तरफ भी अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ बागवानी, मधु उत्पादन, मशरूम उत्पादन के अलावा अगैती सब्जी की खेती कर अपनी आय को दोगुना कर सकतें है। उन्होंने इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों के संपर्क में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान आज तकनीकी खेती के माध्यम से खुशहाल है। जिलाधिकारी ने हाईटेक नर्सरी सहित केंद्र परिसर में भ्रमण कर वैज्ञानिक खेती की जन्म ली। इस दौरान मुख्य रूप से जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा, भूमि सरंक्षण अधिकारी डॉ. कमलजीत सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष उपाध्याय, अरविंद सिंह, डॉ. आरके सिंह अमहित ने भी संबोधित किया। आयोजक उपकृषि निदेशक हिमांशू पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. रमेशचंद्र यादव (आत्मा) ने किया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. पवन कुमार, चंद्रसेन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अंबेडकर नगर से आई महिला कलाकारों ने कृषि विषयों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।